बिलासपुर l शुक्रवार को देवरीखुर्द बरखदान वासियों द्वारा किये गये आंदोलन और के बाद प्रशासन ने अपना रुख बदल दिया है और देवरीखुर्द बरखदान वासियों के को पट्टा देने मांगे मान ली है आपको बता दें कि कल देवरीखुर्द के भाजपा नेता बीपी सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों ग्राम वासियों ने कलेक्टर को पट्टा देने की मांग की थी, साथ ही नहर के दोनों ओर 100-100 मीटर स्थान छोड़ कर सर्वे करने का विरोध किया था । राज्य सरकार के स्थाई पट्टा देने फैसले के बाद से देवरीखुर्द ग्राम वासियों द्वारा लगातार पट्टे की मांग की जा रही थी इसे लेकर लगातार दो दिन से गांव के लोग पट्टे की मांग जिला कलेक्टर से कर रहे थे इसी तारतम्य में शुक्रवार को बीपी सिंह जी द्वारा पूरे ग्राम वासियों के साथ कलेक्टर महोदय से भेंट की गई और पट्टे की बात रखी जिस पर प्रशासन ने विचार करते हुए तत्काल पूरे बरखदान के लोगों को पट्टा देने का निर्णय लिया। बरखदान में खुशी की लहर शनिवार को जैसे ही पट्टा के मांग माने जाने की जानकारी बरखदान वासियों को हुई पूरे बरखदान में खुशी की लहर दौड़ गई। जिसके बाद बरखदान वासियों ने श्री बीपी सिंह बरखदान बुलाकर उनका आभार प्रकट किया और उनके मार्गदर्शन पर चलने की बातें कहीं