
बिलासपुर | देवरीखुर्द में घर के बाहर खड़े ऑटो में किसी ने आग लगा दी। पुलिस जांच में जुट गई है। आगजनी करने वालों का सुराग नहीं मिला है। घटना तोरवा क्षेत्र की है। देवरीखुर्द हाईस्कूल के पीछे रहने वाले खेत्रो महानंद होलीक्राॅस स्कूल में मार्शल आर्ट के टीचर हैं। उनके पास सवारी ऑटो भी है । मंगलवार की रात जब वे परिवार के साथ घर पर पर सो रहे थे इसी दौरान किसी ने बाहर खड़े ऑटो में आग लगा दी। जब तक जानकारी हो पाती गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी। उन्होंने थाने में जाकर सूचना दी है। पुलिस आगजनी कायम कर जांच में जुट गई है। आगजनी करने वालों का पता नहीं चला है।