बच्चे मन के सच्चे, बच्चे ये उपर वालों के घर के होते हैं. बच्चों की खुशी में हैं हर माता पिता की खुशी होती हैं. आज के दिन हर बच्चें पर खुशी देखना ये सभी का मकसद होता हैं.
बाल दिवस के अवसर पर देवरीखुर्द के सामाजिक कार्यकर्ता ने देवरीखुर्द के सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. और कहा कि बच्चों की खुशी में ही हमारी खुशी है
आप को बता दें कि बीपी सिंह बच्चों के लिए संस्थाएं भी चलाते हैं, जिसमें उन्होंने बच्चों के लिए कई प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शुरू किए है ।
देवरीखुर्द प्राथमिक स्कूल में बच्चों के साथ मनाया बाल दिवस
गुरुवार को बीपी सिंह देवरीखुर्द स्थित प्राथमिक शाला पहुँचे और बच्चों के साथ बाल दिवस की खुशियां बांटी
इस दौरान उन्होंने बच्चों को अपने हाथ से मिठाई खिलाई
और बाल दिवस की खुशियां मनाई