बिलासपुर।लोकतंत्र के महापर्व में शहरी सरकार को चुनने जनता और नेता काफी उत्साहित है । कांग्रेस में टिकिट को लेकर हुए घमासान व लोकसभा में भाजपा की बहुमत ने नगरी निकाय चुनाव को और रोचक बना दिया है । बड़े नेताओं के साथ अब नए चुनावी नियम में दिग्गज भी चुनावी मैदान में है जिससे सबकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है । कांग्रेस 1 साल के सफल कार्यकाल पर वोट मांग रही है तो वही भाजपा भी के मोदी सरकार पर वोट मांग रही है ।
मस्तूरी विधायक कृष्णमूर्ति बाँधी ने आज अपने मतदान का प्रयोग किया । श्री बाँधी ने कहा की केंद्र में मोदी सरकार से जनता काफी खुश है और भाजपा के अच्छे कार्यकाल को देखते हुए अब जनता का आशीर्वाद नगरी निकाय में जरूर मिलेगा।