बिलासपुर। देवरीखुर्द शहीद चंद्रशेखर आजाद नगर वार्ड नंबर 42 से भाजपा के प्रत्याशी बीपी सिंह द्वारा अपने बैनरो में लगाए गए स्लोगन भ्रष्टाचार ना आने दूंगा आपका हक ना जाने दूंगा कर्तव्य राह पर डटा रहूंगा ना खाऊंगा ना खाने दूंगा पूरे बिलासपुर जिले में प्रचलित हो गया है जिसे कई प्रत्याशियों ने अपने बैनर में स्थान भी दिया है आपको बता दें कि देवरीखुर्द में विगत 5 वर्षों से व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर बीपी सिंह हमेशा से आवाज उठाते रहे हैं कुछ दिनों पूर्व बीपी सिंह ने बरखदान वासियो के पट्टों की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था
साथ ही मुख्य सड़क पर शराब दुकान खोले जाने से भी बीपी सिंह ने जनता के साथ मिलकर हल्ला बोला था । साथ ही बीपी सिंह देवरीखुर्द में जल समस्या को लेकर हमेशा से जनता के साथ खड़े रहे हैं।
साथ ही मुख्य सड़क पर शराब दुकान खोले जाने से भी बीपी सिंह ने जनता के साथ मिलकर हल्ला बोला था । साथ ही बीपी सिंह देवरीखुर्द में जल समस्या को लेकर हमेशा से जनता के साथ खड़े रहे हैं।