बिलासपुर/ मस्तूरी पंचायत
चुनाव में इस बार समीकरण दिग्गजों के खिलाफ नजर आ रहे है यही कारण है की जिला पंचायत
क्षेत्र कर्मंक 12 की प्रत्याशी त्रिवेणी सुमन को जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा
है l आप को बता दें की जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 मस्तूरी के जिला पंचायत
सदस्य पद के लिए 4 प्रत्याशी मैदान में है l जिसमे मस्तूरी जनपद की पूर्व अध्यक्ष चांदनी
भरतद्वाज भी चुनाव मैदान में है l इधर त्रिवेणी सुमन भाजपा से
अधिकृत होने के बाद क्षेत्र में धुवांधार प्रचार में जुटी हुई है जिसका सीधा फायदा
उन्हें मिल रहा है वही दूसरी तरफ जनपद के पिछले कार्य काल निष्क्रियता को लेकर जनता
पुराने दिग्गज नेताओ से नाराज दिखाई दे रही है l और अब नया नेता चुनने का मन बना चुकी है
l
त्रिवेणी कर रही लगातार जनसंपर्क
त्रिवेणी कर रही लगातार जनसंपर्क
मस्तूरी क्षेत्र क्रमांक 12 से जिला पंचायत पद की प्रत्याशी त्रिवेणी सुमन क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर लोगो का आशीर्वाद ले रही है l साथ ही भाजपा द्वारा अधिकृत होने का फायदा भी उन्हें मिलता दिख रहा है भाजपा कार्यकर्ता भी त्रिवेणी सुमन को समर्थन दे रहे है l जिससे उनकी जीत और आसन नजर आ रही है25 ग्रामो पंचायतो वाला क्षेत्र क्रमांक 12 के सभी गांवो में त्रिवेणी के छाता चुनाव चिन्ह की चर्चा जोरो पर है l नयी व बेदाग प्रत्याशी होने के कारण क्षेत्र के लोग भी उनको पसंद कर रहे है l