बिलासपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस व मस्तूरी विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बाँधी जी के विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष बनने के के अवसर पर ""महिला सम्मान समारोह व मस्तूरी विधायक का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन वार्ड क्रमांक 42, चंद्रशेखर आजाद नगर, देवरीखुर्द चौक पर किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मा. अरुण साव सासंद बिलासपुर लोकसभा ,श्रीमती पूजा विधानी प्रदेश अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा , रामदेव कुमावत जिला अध्यक्ष भाजपा ,भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती रूखमणी कौशिक, दिलेन्द्र कौशिल जिला पंचायत सदस्य ,चंद्रप्रकाश सूर्या जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा ,राजेन्द्र राठौर मंडल अध्यक्ष गतौरा जयराम नगर मंडल ,राधेश्याम मिश्रा मंडल महामंत्री , श्याम खांडेकर कृष्णा भट्ट ,जनपद सदस्य,सुकृता गोयल पूर्व जनपद सदस्य, भारती परते पूर्व सरपंच सहित सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व आम जन उपस्थित रहे कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ समाज सेवी( गोल्ड मेडलिस्ट) अनिता अग्रवाल,निर्मला पाल पूर्व जनपद सदस्य ,विनीता राव,सृष्टि सिंह को स्मृति चिन्ह, देकर सम्मानित किया गया ।
उप नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद मस्तूरी विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी जी के देवरीखुर्द प्रथम नगर आगमन पर देवरीखुर्द के भाजपा कार्यकर्ताओं ने देवरीखुर्द चौक से बाइक रैली निकालकर उनके काफिले की अगवानी की जिसके उपरांत देवरीखुर्द चौक पर उपस्थित सैकड़ों के जनसमूह ने आतिशबाजी कर मस्तूरी विधायक बांधी बिलासपुर लोकसभा सांसद अरुण साव श्रीमती पूजा विधानी महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रुकमणी कौशिक का जोरदार स्वागत किया ।
विधायक ने कहा देवरीखुर्द के विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे क्षेत्र की जनता के लिए हमने किया निगम प्रतिनिधि नियुक्त
सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान मस्तूरी विधायक छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देवरीखुर्द वार्ड नंबर 42 -43की जनता के लिए हमारा कार्य जारी रहेगा हम जनता को किसी प्रकार की समस्या नहीं आने देंगे हमने इसके लिए देवरीखुर्द में श्री बीपी सिंह जी को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है जो निगम में आम जनता की बात को मजबूती से रखेंगे
आज महिला सम्मान समारोह व मस्तूरी विधायक के उपनेता प्रतिपक्ष बनने के बाद उनके सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में वार्ड नंबर 42 -43 के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित हुए आपको बता दें की नगरी निकाय चुनाव के बाद भाजपा कार्यकर्ता एक बार फिर आज एकजुट नजर आए जिसमें जयराम नगर गतौरा मंडल के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता मंडल अध्यक्ष महामंत्री सहित सभी बूथों के अध्यक्ष महिला मोर्चा की कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता एक साथ दिखे !