बिलासपुर।कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए देश एवं राज्य में सरकारें लगातार कार्यरत है। इस बीच जिले के मस्तूरी विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बाँधी रात दिन इस आपदाकाल मे आम जनों के बीच जाकर उनकी सेवा में लगे हुए हैं। इसका नजारा आज देवरीखुर्द के वार्ड नंबर 42 में देखने को मिला जब विधायक ने वार्ड की जनता को सुरक्षा किट प्रदान किये और घरों में ही रहने की अपील की इस संबंध में विधायक प्रतिनिधि बीपी सिंह ने बताया कि मा विधायक जी के नेतृत्व में बिना प्रदर्शन गरीबो को घर तक भोजन , राशन, सब्ज़ियाँ , दवाई , आदि पहुचाने का कार्य लॉक डाउन के प्रांरभ से ही किया जा रहा है ।
कोशिस की जा रही है कि इस समस्या की घड़ी कोई व्यक्ति भूखा न रहे ।और सभी की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।