बिलासपुर।शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, देवरीखुर्द में आज सरकारी योजना के अंर्तगत सरस्वती सायकल योजना के द्वारा सायकल वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के शुरुवात में माँ सरस्वती की पूजा अर्चना करने के उपराँत शाला प्राचार्या ने उपस्थित सभी शाला विकास समिति के सदस्यों और हितग्राही छात्राओं को सरकारी योजना के बारे जानकारी देते हुए बताई की ये योजना छात्राओं के लिए है उसके साथ ही साथ स्कूल के समस्याओं से भी अवगत कराया गया।
उसके पश्चात विधायक प्रतिनिधि बी पी सिंह के द्वारा हितग्राही छात्राओं को शाला विकास समिति के अन्य सदस्य परदेशी राज-पार्षद,लक्ष्मी यादव-पार्षद, शाला विकास समिति के अध्यक्ष-एस आर टाटा, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिता लौहात्रे
बी. पी. सिंह ने स्कूल की समस्याओं को लेकर विधायक बाँधी जी से चर्चा कर दूर करने का भी आश्वासन दिया
कार्यक्रम के अंत मे गलवान घाटी में शहीद हुए हमारे देश के वीर जवानों के याद में श्रद्धांजलि सभा कर दो मिनट का मौन भी रखा गया।