बिलासपुर।मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए मस्तूरीपुलिस ने 20 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। आगामी होली के मद्देनजर शराब
स्टॉक किया जा रहा है, इसलिए पुलिस भी चौकन्नी है
और लगातार ऐसे आरोपियों की तलाश कर रही है।
इसी कड़ी में मुखबिर से सूचना मिली कि हाथ भट्टी में
निर्मित कच्ची महुआ शराब रखकर एक व्यक्ति बेचने
के लिए ले जा रहा है। सूचना के आधार पर घेराबंदी
कर पुलिस ने मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 12 एचसी
0843 को पकड़ा जिसमें एक थैले में 20 लीटर महुआ
शराब था। शिवरीनारायण के देवरी में रहने वाला राजू
साहू इसे दलदली ले जा रहा था। पकड़े गए 20 लीटर
महुआ शराब की कीमत करीब ₹4000 बताई जा रही
है।लिहाजा आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के
तहत कार्रवाई करते उसे जेल भेज दिया गया।
Tags
बिलासपुर