मोहलई गांव के खेत में मिला शव
जानकारी के मुताबिक, खून से लथपथ शव देखने के बाद गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद दुर्ग पुलिस ने मृतक की पहचान बघेरा निवासी कुलेश्वर ठाकुर के रूप में की है। आशंका जताई जा रही है कि पत्थर से सिर कुचल कर उसकी हत्या की गई है।(wee news.in)घटनास्थल पर पत्थर भी मिला है जिस पर खून लगा हुआ है।
मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी राजेश बागड़े ने कहा कि कुलेश्वर ठाकुर का शव मोहलई गांव से 4 किमी दूर खेत में मिला है। पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। वारदात को किसने और क्यों अंजाम दिया है, इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।