मस्तूरी। ग्राम पंचायत डंगनिया ग्राम बिनैका एवं ग्राम पंचायत खपरी (ओ.) में शनिवार को मुख्य अतिथि डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी जी उपनेता प्रतिपक्ष ,पूर्व मंत्री का फूल मालाओं से भब्य स्वागत किया गया स्वागत पश्चात डॉ.बांधी जी के द्वारा ग्राम पंचायत डंगनिया ग्राम बिनैका में सामुदायिक भवन का लोकार्पण एवं सी.सी.रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया ,ग्राम बिनैका में उपस्थित ग्रामवासियों द्वारा हाई स्कूल की मांग की गई जिस पर डॉ.बांधी जी के द्वारा आश्वासन दिया गया कि आपकी मांग के लिये हर संभव प्रयास किया जायेगा इसी प्रकार ग्राम पंचायत खपरी(ओ.) में 02 लाख की रंगमंच निर्माण एवं सी.सी.रोड निर्माण कार्य के लिये 03 लाख का घोषणा किया गया और ग्राम पंचायत खपरी(ओ.) की विकास करने की बात कही इस अवसर पर धर्मेंद्र कौशले जनपद सदस्य, द्वारिका टण्डन विधायक प्रतिनिधि ,सरपंच लक्ष्मी कुर्रे,सरपंच प्यारी बाई पटेल, हीराराम पटेल, उपसरपंच साधबाई पटेल, नारायण पटेल ,विजय सोनी,आरती कुर्रे,भुवन यादव पूर्व सरपंच, महेंद्र पटेल,गोपाल यादव, रामचरण कौशले सरपंच कुटेला,सुरेश साहू,ठाकुरदेवा सरपंच, मदन लाल, राकेश टण्डन, लोकनाथ,धरम, प्रकाश,सचिव सोंडे, सचिव कौशल सोनी,रोजगार सहायक बंजारे,मोंगरा बाई पाल,अजित सोनी, शत्रुहन पाल,सुरेश मरावी, धिरीज पटेल के साथ ग्रामवासी उपस्थित रहे।
डॉ बांधी ने किया सामुदायिक भवन का लोकार्पण एवं सीसी रोड का भूमि पूजन ,साथ ही 5 लाख की घोषणा
byNews
-
0