विवेक देशमुख मस्तूरी
वही इस आयोजन में किरारी मुख्य सड़क के पास टेंट लगाकर जलपान सहित प्रसाद वितरण की ब्यवस्था की थी। यहाँ से गुजरने वाले दर्शनार्थियों और राहगीरों को विगत 11वर्षों से चाय पानी खीर पूरी भी वितरण जा रहा है वही इस आयोजन में भारी संख्या में श्रद्धालुजन व लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया । इस आयोजन में मस्तूरी विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी विधायक ,रज्जु भार्गव ,जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मस्तूरी, विधायक प्रतिनिधि संतोष मिश्रा, परमेश्वर सुमन,बाबूलाल डहरे, पंचकुमार सुमन, मनीष सोन्डरे, देवकुमार गोयल, अजय सुमन, धनंजय डहरे ,प्रमोद सुमन , विश्वजीत अंनत, कृष्ण कुमार सुमन, अमनराज सुमन, विक्की डहरे, समेत बड़ी संख्या में सतनामी समाज किरारी के लोग उपस्थित रहे।
Tags
मस्तूरी