रतनपुर - थाना अंतर्गत ग्राम भरवीडीह निवासी प्रतीक कमल पिता रामशरण कमल उम्र 20 वर्ष की लाश गाँव के ही फुटहा तालाब किनारे आम पेड़ पर लटकी मिली है। मृतक युवक गाँव मे ही अखबार बांटने का काम करता था। 21 अप्रेल को युवक की शादी भी थी। वही युवक के फाँसी लगाने का कारण पता नही चल पाया है। रतनपुर पुलिस घटना की सूचना पर मौके पर पहुँच मामले की जांच में जुट गई है।
Tags
बिलासपुर