मस्तूरी/लोहर्सी। मस्तूरी मुख्यालय के ग्राम पंचायत लोहर्सी में स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के चौकीदार सांतनु साहू पिता कार्तिक राम साहू उम्र लगभग 45 वर्ष ने अज्ञात कारणों की वजह से बैंक परिसर में ही रात्रि में पंखे पर फांसी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर लिया है। सुबह जब बैंक परिसर को साफ सफाई करने के लिए कामवाली आई तब देखी तो घटना की जानकारी तत्काल गांव वालों को सूचित किया फांसी की खबर जैसे ग्राम वासियों में पता चला तो पूरे ग्राम में सनसनी फैल गई। मौके पर पचपेड़ी पुलिस पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रही है। फिलहाल मौत का कारण अज्ञात बताया जा रहा है।