संवाददाता-राधेश्याम कोरी
बेलतरा-बिलासपुर:- आज हनुमान जयंती के अवसर पर श्री वाजपेयी जी ने प्रदेश के साथ-साथ देश को एक संदेश अपने अंतर्मन से भेजा है। आओ इसे एक बार अध्ययन अवश्य करें...
घर पर रहें, सुरक्षित रहें,
देश को 'कोरोना'-मुक्त करें।
है यह खतरनाक महामारी,
इसे भगाना सबकी जिम्मेवारी।।
पहले घर को करें सुरक्षित,
इसमें छिपा है सबका हित।
कोरोना वैक्सीन से न होवे भयभीत,
चौदह दिन का गृह प्रवास,
परिवार के साथ रहें सोल्लास।
होने न दें तन-मन को उदास,
'कोरोना' गिनेगा अंतिम सांस।।
गृह प्रवास को समझें न सजा,
सपरिवार साथ रहकर लें मजा।
विशेषज्ञों के निर्देशों का करें पालन,
न आएगा 'कोरोना'आपके आंगन।।
अपनों से दूरियां,है कुछ मजबूरियां,
दूर रहकर बांटे अपनों से खुशियां।
'कोरोना'को पराजित करना है,
आपस में खुशियां रखना है।।
अपनों के लिए हैं हम दूर,
कभी न समझें इसे मजबूर
अपनों के प्रेम सदा साथ रहेगा,
'कोरोना'जब देश से भागेगा।।
जन हित में जारी...
चन्द्र प्रकाश बाजपेयी पूर्व विधायक
राष्ट्रीय सचिव सेवादल,प्रभार मध्य प्रदेश