बिलासपुर/बेलतरा :- हनुमान जयंती आज सर्वार्थ सिद्ध के साथ बन रहा ध्वज योग,
मंगलवार वीर हनुमान जी की जयंती पर आप सभी को अभिनंदन आभार
आप सभी सुखद व स्वस्थ की अनुभूति प्राप्त करें, वर्तमान संकट करोना कॉल से हमारे गांव ही नहीं वरन पूरे राष्ट्र और संसार पर कोरोना संक्रमण की बीमारी भारी पड़ रही है फिर भी हम कहीं ना कहीं पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं ईश्वर की कृपा है। आशा करते हैं आप सभी कुशल क्षेम होंगे। हनुमान जी की कृपा आप सभी के ऊपर सदैव बनी रहे यह शुभकामनाएं आप सभी के लिए पूजा के दौरान हमने कामना की।
विकट स्थिति परिस्थिति में सिर्फ घर पर रहकर ही अभी हम स्वस्थ और सुखी रह सकते हैं। एक दूसरे से मोबाइल से बातचीत कर एक दूसरे की सुख-दुख पता कर शुभकामनाएं दे सकते हैं। यही अभी समझदारी और सद्बुद्धि होगी।
आप सभी को आज हनुमान जयंती की बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं...
राधेश्याम कोरी
प्रदेश कार्यकारी सदस्य
छ ग श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ