बिलासपुर। भाजपा जयराम नगर गतौरा मण्डल के सभी बूथ अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने शनिवार को अपने अपने घरों में धरना देकर राज्यपाल के नाम व्हाट्सएप व ईमेल के जरिए कलेक्टर को ज्ञापन दिया। छग सरकार के विरोध में कोरोना नियम का पालन करते हुए भाजपाई एक दिवसीय धरना पर बैठे रहे।
ज्ञापन के माध्यम से आग्रह किया कि छग सरकार के अकर्मण्यता, असंवेदनशीलता, अमानवीय बर्ताव, गैर जिम्मेदाराना कार्य, भ्रष्टाचार के परिणाम स्वरूप प्रदेश में कोरोना का स्ट्राइक रेट देश में सबसे ज्यादा है।
कोरोना पर लगाम लगाने में पूरी तरह से :विफल रही लापरवाह भूपेश सरकार के खिलाफ प्रदेश स्तर पर छत्तीसगढ़ भाजपा ने हल्लाबोल एक दिवसीय धरना का आह्वान किया था
भूपेश सरकार की असफलता,हॉस्पिटल में ऑक्सीजन ,बेड की कमी तथा दवाइयों की कालाबाज़ारी का सभी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अपने अपने घरों के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया
बीपी सिंह
प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा विशेष आमंत्रित सदस्य विधायक प्रतिनिधि नगर पालिका निगम बिलासपुर
Tags
बिलासपुर