मुखबिर की सूचना पर की गई रेड कार्यवाही
आरोपियों से 10000 रुपये नगद एवं,2 सेट 52 पत्ती ताश किया गया जप्त
WEE NEWS बिलासपुर। कोटा थाना क्षेत्र में जुआ, सट्टा ,अवैध शराब पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल के द्वारा निर्देशित किया गया , जिसको गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ग्रामीण रोहित झा एवं प्रभारी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोटा स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन पर नव पदस्थ थाना प्रभारी शनिप रात्रे के द्वारा मुखबिर तैनात किया गया था ,मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि भौवाकापा में नहर किनारे बरगद पेड़ के नीचे कुछ लोग ताश पत्ती से नगद पैसा से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं,उक्त सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर थाना प्रभारी कोटा शनिप रात्रे द्वारा 1टीम गठित कर रेड कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देकर मुखबिर के बताए जगह पर भेजा ,उक्त जगह पर टीम द्वारा घेराबंदी कर रेड करने पर 6 लोग पकड़ाए तथा कुछ लोग भागने में सफल हो गए , जिनके पास एवं फड़ से कुल नगदी रकम 10000 हजार रुपये एवं 2 सेट 52पत्ती ताश बरामद किया गया जिसे विधिवत जप्त कर सभी आरोपियों के विरुद्ध 13 क जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।,उक्त कार्यवाही आगामी भी जारी रहेगा। उक्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक जागेश्वर राठिया,
स उ नि ओंकार प्रसाद बंजारे, आरक्षक असीम भारद्वाज,प्रदीप जायसवाल, गोविंदा ,राजकुमार श्याम ,म आरक्षक पांचों बाई मार्बल का सराहनीय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
1.. गजेंद्र साहू पिता मनोहर साहू27वर्ष
पता गोकुलपुर थाना कोटा
2.. राजकुमार पात्रे पिता शिव दास उम्र33 वर्ष
पता भौवाकापा थाना कोटा
3.. श्रवण कुमार चतुर्वेदी पिता फागु राम उम्र 24 वर्ष पता भौवाकापा थाना कोटा
4.. उत्तरा कुमार खूंटे पिता दुबे प्रसाद उम्र 32 वर्ष पता भौवाकापा थाना कोटा
5.. दुर्गा प्रसाद साहू पिता रामगुलाम उम्र 40 वर्ष
पता गोकुलपुर थाना कोटा
6.. रोहित कुमार पिता सोनू राम उम्र 40 वर्ष पता भौवाकापा थाना कोटा