ग्राम पंचायत चिल्हाटी में कोरोना वैक्सीन लगवाने से मौत हुई है करके अफवाह फैलाने वाले आशीष सेन गिरफ्तार।
WEE NEWS MASTURI ।। मस्तूरी मुख्यालय के ग्राम पंचायत चिल्हाटी में विगत कुछ दिनों सोशल मीडिया पर ग्राम पंचायत के कई व्हाट्सएप ग्रुप में ग्राम पंचायत के ही आशीष सेन नाम के युवक ने एक वीडियो वायरल कर लोगों को भ्रमित करते हुए ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं स्वास्थ्य विभाग के जवाबदार अधिकारियों को कोसते हुए लोगों को करोना वैक्सीन लगवाने के लिए भ्रमित कर रहा था साथ ही शासकीय काम में अवरोध उत्पन्न कर रहा था। जिसके कारण ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने नजदीकी पचपेड़ी थाना में जाकर आशीष सेन के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए थाना प्रभारी को आवेदन दिया था। जिसे पचपेड़ी थाना प्रभारी ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए आशीष सेन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।