धमतरी जिले के कुरूद नगर पंचायत के श्री राम टाउन कालोनी में विगत दिनों हुए शिक्षक दम्पत्ति जो खुद पढ़ लिख कर दूसरो को पढ़ाने का कार्य कर रहे थे, शहर में अपना खुद का आशियाना बनाए थे।
उसी मकान में के हुए जघन्य और क्रूर हत्याकांड में तुलेश चंद्राकर उम्र 32 वर्ष और सुमन चंद्राकर उम्र 29 वर्ष को रात्रि में पत्थर से कुचल कर जघन्य और क्रूर हत्या करने वालों को शीघ्र पकड़ कर अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए मृतक परिवार के साथ पूरा कुर्मी समाज लामबंद हो रहे है। मृतक दम्पत्ति के दो बच्चे है बड़ा लड़का हिमान 6 वर्ष का और 2 वर्ष की एक अबोध छोटी बच्ची चार्ली है।
समाज के लोगो ने अपनी जगह से बैनर पोस्टर के साथ सोसल मीडिया में धरना प्रदर्शन करके अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग किया जा रहा है ।

