छत्तीसगढ़ में करुणा की इस घटना के बाद राज्य प्रशासन अब धीरे-धीरे लॉकडाउन में छूट दे रहा है खबर है कि रायपुर सहित कुछ अन्य जिलों में भी करो ना लॉकडाउन में भारी रियायत दी गई है दुकानों के खुलने के समय में 1 घंटे का इजाफा किया गया है अब रायपुर सहित कुछ 1 जिलों में रात्रि 1 घंटे अधिक दुकानें खोली जा सकेंगी सभी प्रकार की अस्थाई दुकानें शोपिंग मॉल व्यवसायिक प्रतिष्ठान सुपरमार्केट फल सब्जी मंडी बाजार अनाज मंडी शोरूम मदिरा दुकान एयरटेल सैलून ब्यूटी पार्लर स्पा पार्क व जिम इत्यादि रविवार को छोड़कर बाकी दिन शाम 7:00 बजे तक खोले जा सकेंगे रविवार के दिन पहले की तरह ही संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा
दरअसल, छत्तीसगढ़ में अभी भी रोज सैंकड़ों कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. बीते 7 जून को खबर सामने आई थी कि छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 1285 नए लोगों में कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 9,81,860 हो गई है. राज्य में सोमवार को 514 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 26 मरीजों की मौत हुई है.
नारायणपुर से 28 तथा बीजापुर से 39 मामले हैं
राज्य के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अधिकारियों ने सोमवार को बताया था कि आज संक्रमण के 1285 मामले आए हैं. इनमें रायपुर जिले से 119, दुर्ग से 35, राजनांदगांव से 26, बालोद से 22, बेमेतरा से पांच, कबीरधाम से 15, धमतरी से 47, बलौदाबाजार से 58, महासमुंद से 48, गरियाबंद से 30, बिलासपुर से 22, रायगढ़ से 62, कोरबा से 48, जांजगीर चांपा से 70, मुंगेली से छह, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से छह, सरगुजा से 81, कोरिया से 65, सूरजपुर से 61, बलरामपुर से 48, जशपुर से 94, बस्तर से 85, कोंडागांव से 55, दंतेवाड़ा से 32, सुकमा से 53, कांकेर से 25, नारायणपुर से 28 तथा बीजापुर से 39 मामले हैं.