बिलासपुर।छत्तीसगढ़ में ब्लैक fungus के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं इसी क्रम में बिलासपुर में शनिवार को फिर 2 नए मरीजों की पहचान की गई जिसमें ग्राम बिरकोना और जांजगीर निवासी दो मरीजों की नाक में फंगस पाया गया इसके अलावा एक मरीज को सिम्स से छुट्टी दी गई है वर्तमान में 18 मरीजों का इलाज चल रहा है मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बिरकोना निवासी 38 वर्षीय युवक और जांजगीर का 48 वर्षीय पुरुष की जांच के बाद डॉक्टर ने फंगस की पुष्टि की है
इसके अलावा bilaspur तिफरा में रहने वाली युवक को स्वस्थ होने पर छुट्टी दी गई अन्य मरीजों में दो की हालत गंभीर है इसके अलावा 16 मरीजों की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है दवाओं का 1 सप्ताह तक का स्टॉक रायपुर से भेजा गया है ऐसे में मरीजों का उपचार करने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आ रही है