WEE NEWS बिलासपुर।मस्तूरी के कोसमडीह रोड पर स्थित छात्रावास भवन सभी बच्चों की गूंज से गुलजार हुआ करता था लेकिन आज छात्रावास भवन जर्जर हालत में है यहां तक कि असामाजिक तत्व उसके खिड़की दरवाजे चोर उठा ले गए हैं ।
शनिवार को को मस्तूरी के विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ने छात्रावास के जर्जर भवन का निरीक्षण किया किया. विधायक ने छात्रावास के सभी कक्षों का जायजा लिया और छात्रावास भवन के जीर्णोद्धार को लेकर अधिकारियों वह जनप्रतिनिधियों से चर्चा की
विधायक ने कहा कि यह भवन उनके कार्यकाल में बड़ी लागत से बनाया गया था जिसमें आसपास के बच्चे रहा करते . इस छात्रावास के दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है. यहां के छात्रों में पढ़ाई के साथ अन्य चीजों की स्पर्धा होती थी.डॉक्टर बांधी के अनुसार छात्रावास भवन को जीर्णोद्धार कर क्षेत्र की मितानिनों ,पटवारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए बैठक भवन के रूप में विकसित किया जाएगा साथ ही इस कार्य के लिए जन भागीदारी के तहत निर्णय लेकर इसे पुनः विकसित करने की योजना तैयार की जाएगी और सरकार से भी इस भवन के कायाकल्प के संबंध में बात की जाएगी
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष विजय अंचल, महामंत्री पवन श्रीवास, महामंत्री अजय सिंह ,विधायक प्रतिनिधि संतोष मिश्रा , द्वारिका टंडन राम गोपाल महेश्वरी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र अनुरागी, युवा मोर्चा जिला पदाधिकारी दुर्गेश देवांगन, मितानिन कार्यक्रम के ब्लॉक समन्वयक हीरालाल यादव श्रीमती सुनीता मधुकर जिला समन्वयक रजनीश पांडे बिजली विभाग के एई श्री जाटर सहित कोटवार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष व क्षेत्र की जनता बड़ी संख्या में उपस्थित रही।