WEE NEWS बीजापुर। जिले में चालये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत 17/08/2021 को थाना नेलसनार और डीआरजी की टीम बोदली की ओर गस्त पर निकली थी,बोदली क्ररेपारा से 02 माओवादी मिलिशिया कमाण्डर सुकडा हेमला पिता सुक्खू उर्फ कोसा उर्फ बोटी हेमला उम्र 35 वर्ष ग्राम कुंजामापारा फुलादि थाना मिरतुर को पकड़ा गया है।पकड़ा गया माओवादी भैरमगढ़ क्षेत्रान्तर्गत 11/04/2015को ग्राम केशकुतुल के दीपेश भदौरिया के घर आगजनी की घटना,03/04/2017को भैरमगढ़ लोहरापारा में पार्षद बाल साय समरथ की हत्या एवं थाना नेलशनार क्षेत्र में बोदली कर्रेपारा में 17/04/2019को सैनिक राजू राम गोंदे की हत्या,थाना मिरतुर क्षेत्र में 16/08/2021को पिनकोंडा बनजारपारा निवासी फागुराम मण्डावी के घर के ट्रेक्टर को जलाने की घटना में शामिल था।उक्त माओवादी के विरुद्ध थाना भैरमगढ़ में 02 स्थाई वारंट लंबित है।
पकड़े गए माओवादी को वैधानिक कार्यवाही के उपरांत रिमाण्ड पर न्यायालय दन्तेवाड़ा में पेश किया गया है।