WEE NEWS बिलासपुर। जनपद पंचायत मस्तूरी में बुधवार 27.10.2021 को कोविड-19 टीकाकरण को बढाने एवं सेकंड डोज के डयू लोगों को पूर्णतह़ टीकाकृत करने 100 ग्राम पंचायतो में महाअभियान चलाने की जानकारी हेतु विकासखंड स्तरीय समन्वय बैठक का आयोजन माननीय एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से पंकज डाहिरे एसडीएम मस्तूरी, कुमार सिंह लहरे सीईओ मस्तूरी, डा. नंदराज कंवर बीएमओ मस्तुरी,संजय मधुकर बीपीएम मस्तूरी,राधेश्याम सूर्यवंशी, बीडीएम मस्तूरी , आरएमए, पीडीए, एबीईओ, सीएचसी शिक्षा विभाग, सुपरवाईजरर्स हैल्थ एंड आईसीडीएस, बीएनपी एवं मितानिन ट्रेनर मितानिन कार्यक्रम आदि सभी उपस्थित में दी जानकारी जल्द से जल्द सेकंड डोज के ड्यू लोगों टीकाकरण करने की हर ग्राम पंचायत में महाअभियान चला कर लोगों को समझा कर डोज लगाने दी गई जानकारी।