बिलासपुर – बीती रात तोरवा थाना क्षेत्र के देवरीखुर्द विजयनगर में रहने वाली महिला जी. कलावती कुछ सामान लेने घर के पास ही दुकान पर गई हुई थी, महिला जब समान लेकर घर वापस आ रही थी, इसी बीच रास्ते में दो बाइक सवार युवक महिला के गले से चेन खिंचकर फरार हो गए, चेन करीब 2 तोले का था, घटना के बाद महिला ने तोरवा थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है, प्रार्थी की रिपोर्ट के बाद साइबर सेल की टीम और पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं
देवरीखुर्द में लगातार बढ़ रहा अपराध
देवरीखुर्द में इन दिनों अपराध तेजी से बढ़ रहा है हाल ही में मारपीट चोरी जैसी बड़ी घटनाएं इलाके में घटी है चैन स्नैचिंग का यह पहला मामला है जिसके बाद से क्षेत्र के लोगों में काफी दहशत का माहौल है देवरीखुर्द में शाम को सब्जी मार्केट के चलते काफी भीड़भाड़ रहती है चैन स्नैचिंग की इस घटना के बाद लोगों के मन में यह भय व्याप्त हो गया है कभी भी कोई अपनी घटना उनके साथ हो सकती है