बताया जा रहा है कि उसे हार्ट अटैक आया है। बुधवार को उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी। इसके चलते उसकी पत्नी लता कश्यप परेशान थी। घटना गुरुवार की सुबह करीब 8. 30 बजे की है। महिला CIMS के टहलते हुए दूसरी मंजिल से चौथी मंजिल में पहुंच गई। इस दौरान उसने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। जिस जगह से वह नीचे कूदी थी वहां नीचे के मंजिल में एस्बेस्टर शिट लगा है। इसके चलते महिला ऊपर से एस्बेस्टर शिट में आ गई और उसकी जान बच गई। इस घटना में महिला को गंभीर चोटें आई है। बताया जा रहा है कि उसकी रीढ़ की हड्डी सहित अन्य जगहों में गंभीर चोट लगी है। महिला को इलाज के लिए CIMS में भर्ती कराया गया है।
कारण नहीं बता पा रहे परिजन
इस घटना के बाद पुलिस ने घायल महिला के ससुर, देवर सहित अन्य परिजन से पूछताछ की। लेकिन, कोई स्पष्ट कारण नहीं बता पा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पति के बीमार होने से महिला परेशान हो गई होगी और मानसिक तनाव में आकर वह आत्महत्या करने की कोशिश की होगी। बहरहाल पूरी स्थिति जांच के बाद ही स्पष्ट होगी।
पति का उपचार सही ढंग से न होना बना घटना का कारण
महिला के परिजन ने बताया कि तीन दिन पहले लता ने उन्हें फोन कर बताया था कि CIMS में उसके पति का सही ढंग से इलाज नहीं हो रहा है। डाक्टर उसे देखने के लिए भी नहीं आते। ऐसे में वह कैसे ठीक होगा। इसकी चिंता सता रही है। परिजन का कहना है कि पति के बीमारी को लेकर ही वह परेशान थी।
घटना के बाद सिम्स में हड़कंप
इस घटना के बाद सिम्स में हड़कंप मच गया। महिला के चौथी मंजिल से कूदने की खबर अधीक्षक डॉ. नीरज शिंदे को मिली। खबर मिलते ही डॉ. शिदं भी वहां पहुंच गए। इस दौरान एस्बेस्टर शिट में पड़ी महिला को उन्होंने आनन फानन में उपचार के लिए भर्ती कराया। डाक्टरों ने बताया कि महिला के रीढ़ की हड्डी सहित सिर का एमआरआई व सिटी स्कैन कराया जा रहा है।