मस्तुरी पुलिस द्वारा शराब बिक्री करने वाले आरोपियों के विरुद्ध की जा रही है लगातार कार्यवाही
WEE NEWS बिलासपुर। मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम कर्रा में कुछ लोग अवैध रूप से शराब की खरीद बिक्री हेतु ग्राहक की तलास कर रहें थे मस्तूरी पुलिस को जानकारी मिली जिसे तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर ग्राम कर्रा में रेड किया गया रेड कार्यवाही के दौरान पृथक पृथक दो आरोपियों एक शंकर केवट पिता अवधराम केवट उम्र 29 वर्ष साकिन निवासी ग्राम खैरा लगरा थाना सीपत जिला बिलासपुर, दूसरा सागर केवट पिता बोधराम केवट उम्र 23 वर्ष साकिन ग्राम राक दर्री पारा थाना सीपत जिला बिलासपुर के कब्जे से कुल 40 लीटर कच्ची महुआ शराब व घटना से प्रयुक्त दो नग मोटरसाइकिल को आरोपियों के कब्जे से जप्त किया गया व आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। इसी तरह आगमी लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।