8 को यज्ञ भूमि का पूजन और ध्वजारोहण
सिहोरा
संतों की पावन भूमि धर्म नगरी सिहोरा में नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर 7 फरवरी से 14 फरवरी 2022 तक आयोजित होने वाले विश्व शांति श्रीराम महायज्ञ की तैयारियों को लेकर बुधवार को यज्ञ भूमि पर संतो के पावन चरण पड़े। श्री लोढ़ा सिद्धन धाम के श्री श्री 1008 श्री बाल संत जू महाराज और इटवा धाम के संत श्री 1008 श्री बनवारी दास जी महाराज के पावन चरण यज्ञ स्थल पर जैसे ही पड़े श्रद्धालु जय गोविंद सरकार बोल पड़े। महाराज श्री ने श्रीराम महायज्ञ की तैयारियों को देखा और आयोजन समिति को निर्देशित किया किस समय से पहले यज्ञ स्थल पर सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएं। आपको बताते चलें कि 8 दिसंबर को शिव मंदिर बाबा ताल के पास श्रीराम महायज्ञ का भूमिपूजन एवं ध्वजारोहण होगा। करीब 29 एकड़ क्षेत्र में होने वाला श्रीराम महायज्ञ जबलपुर जिले का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन होगा।
Tags
सिहोरा