WEE NEWS बिलासपुर। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 05/09/2021 को प्रार्थी ने थाना तोरवा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी अतुल सोनकर पिता गुलाब सोनकर उम्र 22 साल पता रामायण चौक चांटीडीह थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर के द्वारा घर अंदर घुसकर उसकी लड़की से छेड़छाड़ कर हाकी स्टीक से हत्या करने की कोशिश किया था। लड़की की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
विवेचना के दौरान आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार था जो आज मुखबीर की सूचना पर उक्त फरार आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में- उप निरीक्षक रमेश कुमार पटेल, प्र0आर0 किशन नवरंग,
आ0 अशोक चन्द्राकर का सराहनीय योगदान रहा।
अप०क० – 354 / 2021
धारा 294,506,323,452,354,307 भादवि
नाम आरोपी 01 अतुल सोनकर पिता गुलाब सोनकर उम्र 22 साल पता रामायण चौक संतोषी मंदिर के सामने चांटीडीह थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर छ0ग0 रहे।