WEE NEWS बिलासपुर । अ भा कांग्रेस कमेटी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव हेतु परिवेक्षक नियुक्त किये है ।
चन्द्र प्रकाश बाजपेयी पूर्व विधायक वेस्ट ज़ोन प्रभारी अ भा कांग्रेस सेवादल को भी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव हेतु परिवेक्षक बनाया गया है ।
कांग्रेस पार्टी के महासचिव के सी वेणुगोपाल द्वारा जारी आदेश में नियुक्त सभी परिवेक्षक़ो की बैठक 9 दिसम्बर को नईदिल्ली स्थित 15 जी आर जी में पार्टी की महासचिव श्रीमती प्रियंका गाँधी जी लेंगी ।
चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने बतलाया कि बैठक में भाग लेने वे उधमपुर एक्सप्रेस से दिल्ली प्रस्थान कर गये है ।
ज्ञात हो श्री बाजपेयी वही से सीधे जयपुर राजस्थान में कांग्रेस पार्टी द्वारा 12 दिसम्बर की आयोजित विशाल “महंगाई हटाओ” रैली में सहयोग करने अ भा मुख्य संगठक लालजी देसाई जी के निर्देश में वे 9 दिसम्बर की रात्रि नई दिल्ली से जयपुर निकल जायेंगे ।
केन्द्र सरकार के ख़िलाफ़ देश में बढ़ती महंगाई,गिरती अर्थ व्यवस्था तथा बेतहाशा बेरोज़गारी जैसे मुद्दों को लेकर “महंगाई हटाओ” विशाल रैली का आयोजन विद्यानगर स्टेडियम जयपुर में किया गया है । इस रैली को अ भा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी जी एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी जी संबोधित करेंगे ।