आटो में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डर से गैस रिफलिंग करते आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर
थाना प्रभारी मदनमहल श्री नीरज वर्मा ने बताया कि गुरुवार को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि पम्मू जाट गुलजार होटल के पीछे गड्ढा मोहल्ले में एक टपरे से घरेलू गैस सिलेण्डर से सवारी आटो में अवैध रूप से गैस रिफलिंग कर रहा हैं। सूचना पर मुखबिर बताये स्थान पर क्राईम ब्रांच एवं थाना मदनमहल पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से दबिश दी गई, पुलिस को देखकर गैस रिफलिंग करा रहा आटो चालक भाग गया, आटो में गैस रिफलिंग कर रहे व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा गया, पूछताछ करने पर अपना नाम प्रतीक उर्फ पम्मू पिता पवन जाट उम्र 30 वर्ष निवासी कंजड मोहल्ला बेलबाग का रहने वाला बताया, कब्जे से 3 एचपी कंपनी के गैस सिलेण्डर, इलेक्ट्रानिक तराजू विधुत मोटर पाईप लगी हुई जप्त करते हुये आरोपी प्रतीक उर्फ पम्मू जाट के द्वारा घरेलू गैस सिलेण्डर से अवैध रूप से उपेक्षापूर्वक आटो में ज्वलनशील एलपीजी गैस भरना पाये जाने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 285, 34 भादवि एवं 3, 7 ईसी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय भूमिका - आरेापियेां को रंगे हाथ पकडने में क्राईम ब्राचं के सहायक उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डे, प्रधान आरक्षक राममिलन, राम गोपाल, आरक्षक अखिलेश यादव, खेमचंद प्रजपति एवं थाना मदनमहल के सहायक उप निरीक्षक के.पी. झारिया आरक्षक सतीष तिवारी, सतीष झारिया की सराहनीय भूमिका रही।
Tags
जबलपुर