जिला पंचायत सीईओ ने किया जल संरचनाओं का निरीक्षण
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रिजु बाफना ने आज जनपद पंचायत सिहोरा के ग्राम पंचायत जुझारी, बंधा, रमखिरिया, फनवानी, बुधवा एवं देव नगर में जल संरचनाओं, तलाब, स्टॉपडेम, चेकडैम एवं तालाब जीर्णोद्धार का निरीक्षण किया। यूजर ग्रुप से चर्चा कर सुझाव प्राप्त किए।