WEE NEWS बिलासपुर। जिले के मस्तूरी क्षेत्र में अवैध धान की परिवहन करते चालक को मस्तूरी तहसीलदार अतुल वैष्णव ने पकड़ा चालक लव कुमार से जब धान सम्बंधित दस्तावेज मांगने पर कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया वहीं चालक गुमराह करने लगा बताया जा रहा है कि वाहन क्रमांक CG10AZ8170 पिकअप पोसरा की ओर से मस्तूरी की ओर आ रहा था तभी मस्तूरी तहसीलदार अतुल वैष्णव को सूचना मिली कि धान अवैध परिवहन पिकअप में 50 कट्टी भरकर धान की अवैध परिवहन किया जा रहा जिस पर तत्काल मौके पर पहुच कर पंचनाम तैयार कर कार्यवाही की गई जिसके बाद जप्त वाहन को मस्तूरी थाने के सुपुर्द किया गया।
अवैध धान परिवहन करने वाले के ऊपर तहसीलदार अतुल वैष्णव ने की कार्यवाही 50 कट्टी धान जप्त
byNews
-
0