ए सी सी विभिन्न सामाजिक कार्य कर किसानों एवं प्रतिभावान बच्चों को लेकर कर रही सहयोग : सभापति दामोदर कांत
किसानों के हित के लिए हर संभव प्रयास रत ए सी सी ट्रस्ट : पी पी पांडे
WEE NEWSमस्तूरी। ग्राम पंचायत बोहारडीह में एसीसी ट्रस्ट द्वारा घुरुवा बाडी योजना के अर्तगत विभिन्न उन्नत सब्जियों के उन्नत बीजो वर्मी कम्पोस्ट खाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंर्तगत खनिज प्रभावित ग्राम विद्याडिह,बोहारडीह , भुरकुण्डा गोडाडीह एवं लोहर्सी के 50 किसानो का चयन किया गया। जिसके घरो में बाड़ी की व्यवस्था है उन किसानों को 100 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट एवं 50 किट बीज उपलब्ध कराया गया है। कार्यक्रम में जनपद पंचायत मस्तूरी के सहकारिता समिति के सभापति दामोदर कांत, जनपद सदस्य अशोक दिनकर एवं ग्राम पंचायत के सरपंच व पंच उपस्थित थे । सभापति कांत व जनपद सदस्य अशोक दिनकर ने एसीसी ट्रस्ट द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम मे उपस्थित एसीसी के पी.पी.पाण्डेय एवं सुजीत साहू द्वारा कार्यक्रम से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की गई। यह बताया गया कि एसीसी ट्रस्ट द्वारा प्रभावित पांचों ग्रामों में मशरूम कि खेती नाली का निर्माण एवं पेयजल की व्यवस्था के साथ प्रभावित ग्रामों के प्रतिभा वान बच्चों को करीब ₹400000 रुपये की छात्रवृत्ति 43 बच्चों के उपस्तिथि में वितरण किया गया। इस तरह के कार्यक्रम भविष्य में भी जारी रहेंगे जिसके लिए ग्रामवासियों एवं शासन का सहयोग अपेक्षीत है कार्यक्रम में विकासखण्ड के कृषि विस्तार अधिकारी एस.के.जायसवाल एवं उनकी टीम का मार्गदर्शन एवं आर्शीवाद प्राप्त हुआ।कार्यक्रम में एसीसी ट्रस्ट द्वारा कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए टीकाकरण की आवश्यकता पर बल दिया गया। साथ ही साफ सफाई स्वच्छता एव उचित व्यवहार अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।