WEE NEWS बिलासपुर। जनपद पंचायत मस्तुरी क्षेत्र सभागार में जल सभा जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल जागरुकता अभियान 22 ,1, 2022 में विकासखंड स्तरीय आयोजित किया गया जिसमें विकासखंड के 19 गांव के सरपंच ,उप सरपंच, एवं सचिव पंच उपस्थित रहे। कोविड 19 गाइडलाइन के पालन करते हुवे। हैंड. सेनेटाइज़ेशन .तथा सोशल डिस्टनसिंग की समुचित व्यवस्था रही। जिसमें उप अभियंता प्रमोद महतो,केमिराट सतीश तिवारी,को.आँडिनेटर अविनाश धिरी, आशिष सिंह ठाकुर, सभया बंदे, हिमांगी बघले,आदि उपस्थित रहे।
मस्तूरी जनपद पंचायत के सभागार में जल जीवन मिशन के तहत सरपंचों को दिया गया प्रशिक्षण
byNews
-
0