जनसेवा समिति ने गरीबों को बांटे कंबल
घोराकोनी गांव में आयोजन
गोसलपुर
नरसेवा ही नारायण सेवा को चरितार्थ करते हुए गरीबों की सेवा और क्षेत्र की जनहित से जुड़ी समस्याओं को हल करने के लिए बनी जनसेवा समिति गोसलपुर के अध्यक्ष हेमचंद असाटी के संयोजन तथा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति गोसलपुर के पदाधिकारियों की उपस्थिति में बुधवार के दिन ग्राम पंचायत कछपुरा के पोषित ग्राम घोराकोनी में लगभग एक दर्जन लोगों को कड़कड़ाती ठंड से बचाने के उद्देश्य से घोराकोनी गांव में सेठजी की बखरी में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में कंबल वितरित किए गए।
कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे इस मौके पर ग्राम के वरिष्ठ नागरिक संतराम पालीवाल ने कहा की राजनीति से हटकर पीड़ित मानवता से ओतप्रोत निस्वार्थ भाव से किए गए ऐसे आयोजन अपने आप में मिसाल है। इस मौके पर समिति के सचिव नरेश तंतुवाय, एडवोकेट दीपक तिवारी,सतीश तिवारी दीपक प्रीतवानी, सत्येंद्र पांडे, आशीष नायक, अशोक दहायत, अनिल दहायत, गनपत सिंह, मनीष पटैल, विनीत वर्मन, नरेंद्र बर्मन, नरबद शर्मा, कोमल यादव सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
Tags
प्रशांत बाजपेई