Breaking news महाकौशल सुपरफास्ट एक्स. के सामने कूदकर अधेड़ ने की खुदकुशी, कई हिस्सों में बंटा शव
खितौला थाना अंतर्गत कुर्रो अंडर ब्रिज के सामने सुबह की घटना
मर्ग कायम कर पुलिस मामले की जांच में जुटी
सिहोरा
खितौला थाना अंतर्गत कुर्रो अंडर ब्रिज के सामने शुक्रवार सुबह एक अधेड़ ने ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली। इस दर्दनाक हादसे में अधेड़ का शव कई हिस्सों में बंट गया। मृतक की पहचान वार्ड नंबर 2 निवासी राजू पथरोल (45) के रूप में हुई। सूचना खितौला पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले को जांच में लिया है।
पुलिस पर हासिल जानकारी के मुताबिक सिहोरा के वार्ड नंबर 2 जेल रोड निवासी राजू पथरोल शुक्रवार सुबह करीब 7:00 बजे के लगभग अपने घर से निकला था। सुबह करीब 9:00 बजे के लगभग सूचना मिली की उसका शव क्षत-विक्षत हालत में कुर्रो रोड जबलपुर-कटनी रेल खंड के अप साइड किलोमीटर क्रमांक 1031/27 से 1031/25 के बीच पड़ा था।
महाकौशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस के सामने कूद कर दे दी जान, बटोरने पडा शव के टुकड़े
पुलिस के मुताबिक अधेड़ ने महाकौशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस के सामने छलांग लगा दी। हादसा इतना दर्दनाक था कि अधेड़ का शव कई टुकडों में बट गया। मृतक के बेटे शुभम ने शव की पहचान की। अधेड़ ने किन कारणों से आत्महत्या की फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले को जांच में लिया है।।
Tags
प्रशांत बाजपेई