अर्धनारीश्वर धाम दलहा पहाड़ में संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन
छत्तीसगढ़ । जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा ब्लाक पर स्थित अर्धनारीश्वर धाम दलहा पहाड़ सोनडीह में शिवरात्रि के पावन अवसर पर दिव्य रुद्र महायज्ञ एवं संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन अर्धनारीश्वर धाम प्रांगण में किया जा रहा है। रूद्र महायज्ञ संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 22 फरवरी से प्रारंभ होकर 1 मार्च तक चलेगा जिसमें राष्ट्रीय कथावाचक पंडित गोपाल कृष्ण शास्त्री जी चित्रकूट वाले के द्वारा कथा का रसपान कराया जाएगा। यज्ञ करता है अर्धनारीश्वर धाम के ज्योतिषाचार्य श्री श्री 108 महंत श्री शंकर पुरी महाराज जी पंचदस नाम जूना अखाड़ा अड्डा परिसर के द्वारा कराया जाएगा। जिसमें दूर-दूर से हजारों श्रद्धालु रूद्र महायज्ञ में शामिल होने पहुंचेंगे।