हाईवे पर सुबह सुबह कारें बहकी,घिसटी, लटकी।
सिहोरा
फोरलेन सड़क बन जाने के बाद भी हाईवे पर दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही इसी कड़ी में सोमवार की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 जबलपुर कटनी हाईवे फोरलेन सड़क मार्ग पर घाट सिमरिया हिरण नदी पुल के पास सिहोरा से जबलपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार कार गेंद की तरह लुढ़कती व घिसटती हुई सड़क के बीच में बनाये गए गेफ में पलट गई।सुबह लगभग 8:30 बजे घाटसिमरिया हिरन नदी हाइवे पुल के पास घुनवारा सतना से जबलपुर जा रही तेज रफ्तार कार क्रमांक M P 20 CK 7285 पलटने के बाद 25 फुट दूर तक घिसटती हुई लुढ़ककर सड़कपटरी में बने गेफ में धंस गई।कार चारों तरफ से फुग्गे की तरह पिचक गई।कार का चालक स्वयं मालिक मनोज सोनी चला रहा था।आसपास के लोगों राहगीरों ने मनोज को लहूलुहान अवस्था मे कार से बाहर निकालकर एम्बुलेंस से जबलपुर इलाज के लिए भेजा।मनोज को सिर में व अन्य जगह चोट आई हैं।सूचना पाकर सुबह 11 बजे करीब
घायल मनोज के भाई,चाचा व परिजन घटना स्थल पर पहुंच गए।
इसी प्रकार हाईवे के घाटसिमरिया तिराहे पर एक अन्य कार क्रमांक MP 53 GA 2111 अनियंत्रित होकर सड़क की पटरी में बने गेफ में घुस गई और आधी पटरी में व आधी सड़क पर लटक गई।
सुबह के समय इन कारों का बहकने व अनियंत्रित होकर पलटने का दृश्य देखने वालों ने बताया कि कारें सड़क पर गेंद की तरह लुढ़क रही थीं गनीमत रही कि उस समय कोई वाहन नही गुजरा या कोई राहगीर या दुपहिया वाहन चालक बीच में नही आया वरना बहुत बुरा एक्सीडेंट हो सकता था।
Tags
प्रशांत बाजपेई