WEE NEWS BILASPUR मस्तूरी। पचपेड़ी थाना अंतर्गत ग्राम लोड़हाबोर के 52 वर्ष की महिला शनिवार रात्रि को 9:00 बजे घर के किसी लोगों को बिना बताए निकल गई थी रविवार की सुबह 7:00 बजे के आसपास के ग्रामीणों ने उसकी लाश महुवा के पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटकती हुई मिली।परिजनों के बताए अनुसार महिला की दिमाकी संतुलन ठीक नहीं था। जिसकी सूचना पचपेड़ी थाना को तत्काल दिया गया मौके पर पचपेड़ी पुलिस पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
Tags
विवेक देशमुख