दस चक्का ट्रक अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे पर पलटा
गोसलपुर थाना अंतर्गत गांधीग्राम और रामपुर के पास देर रात की घटना
सिहोरा
राष्ट्रीय राजमार्ग-30 जबलपुर सिहोरा फोरलेन सड़क पर रविवार की दरमियानी रात टमाटर से लदा दस चक्का ट्रक गांधीग्राम और रामपुर के बीच अनियंत्रित खाई में होकर पलट गया। ट्रक के चालक और परिचालक ने किसी तरह अपनी जान कूदकर बचाई।
हासिल जानकारी के मुताबिक ट्रक क्रमांक एपी 02 टीएच 2348 22 टन टमाटर लेकर आंध्र प्रदेश से कटनी जा रहा था। ट्रक चालक रीवा निवासी पंकज जयसवाल ने बताया कि रात करीब 3 बजे के लगभग पीछे से आ रहे किसी हाईवे ओवरटेक करने के प्रयास में ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे खाई में पलट गया। उन्होंने और उनके चालक ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई।
टमाटर के कैरेट टूटे बिखर गए सड़क पर
ट्रक के खाई में पलटने से ट्रक में रखी टमाटर के कैरेट टूट गए। वही टमाटर के सड़क पर बिखर जाने से वह पूरी तरह खराब हो गए। फिलहाल ट्रक के चालक ने इसकी सूचना अपने मालिक को दे दी है देर शाम तक ट्रक को सीधा कर उसे चालू करने का प्रयास चल रहा था।
सिहोरा