WEE NEWS बिलासपुर। मस्तुरी थाना क्षेत्र ग्राम पाली में मुखबिर की सुचना पर की गई कार्यवाही की ऐनीकेट से नगाड़ाडीह की ओर से 2 व्यक्ति कच्ची महुआ शराब लेकर एनीकट के रास्ते कच्ची महुआ शराब बिक्री करने पाली आ रहे है जिससे घेरा बंदी कर तालासी लिया गया जो दोनों आरोपियों के कब्जे से 25 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया आरोपी ओम प्रकाश बंजारे पिता मनी राम बंजारे उम्र 40 वर्ष साकिन नगाड़ाडीह थाना चकरभाटा एवं औपचारिक बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।