WEE NEWS बिलासपुर/मस्तूरी । अवैध शराब बिक्री को लेकर क्षेत्र में आए दिन सूचना मिल रही थी जिस को संज्ञान में लेते हुए बिलासपुर अबकारी विभाग की टीम ने आज मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम रिस्दा में छापा मारकर राम कुमार पिता पुनीत राम धनवार के घर से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब को जप्त किया है वही पचपेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लोहर्षी में छापा मारकर गंगा राम केवट के घर से 10 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब बरामद किया। दोनों आरोपियों के ऊपर आबकारी एक्ट के तहत कुल 25 लीटर कच्ची शराब के साथ 34(2) के तहत कार्यवाही किया गया है. आज के इस छापेमारी में आबकारी विभाग के उप निरीक्षक आनंद वर्मा के साथ में हमराह स्टाफ रामसनेही यादव, राजेश पांडे, गणेश धीरज, वाहन चालक जलेश्वर शामिल रहे।