हत्या के प्रयास के प्रकरण में विगत 3 माह से फरार 5 हजार रूपये का उद्घोषित ईनामी आरोपी पकड़ा गया
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियेां एवं थाना प्रभारियों को लंबित मामले मे फरार एवं उद्घोषित ईनामी आरोपियो की तलाश पतासाजी कर अविलम्ब गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण/अपराध ) श्री गोपाल खाण्डेल तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा हत्या के प्रयास के प्रकरण में विगत 3 माह से फरार 5000 रूपये के उद्घोषित ईनामी आरोपी को पकड़ा गया है।
थाना प्रभारी गोहलपुर श्री अरविंद चौबे ने बताया कि दिनॉक 9-12-21 को थाना गोहलपुर में बबलू खान की रिपोर्ट पर अपराध क्रमंाक 1034/2021 धारा 307,324,294,506,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया था, उक्त प्रकरण का आरोपी इमरान उर्फ इम्मू पिता शमशाद खान उम्र 30 वर्ष निवासी टेलीफोन वाली गली, आदर्श स्कूल के पीछे थाना हनुमानताल को घटना दिनॉक से ही फरार था, आरोपी की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी। पकड़े न जाने पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर 5 हजार रूपये के नगद पुरूस्कार की उद्घोषणा की गयी थी।
क्राईम ब्रांच की टीम के द्वारा विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर गाजीमिया मैदान में मंसूरी बारात घर के पीछे दबिश देते हुये फरार आरोपी इमरान उर्फ इम्मू पिता शमशाद खान उम्र 30 वर्ष निवासी टेलीफोन वाली गली, आदर्श स्कूल के पीछे थाना हनुमानताल को पकड़ा जाकर सुपुर्द किये जाने पर इमरान की प्रकरण में विधिवत गिरफ्तारी करते हुये मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
उल्लेखनीय भूमिका
हत्या के प्रयास के प्रकरण में फरार उद्घोषित ईनामी आरोपी को पकडने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश मिश्रा, प्रधान आरक्षक ओमनारायण सिंह, राधेश्याम दुबे, आरक्षक मुकुल गौतम, रंजीत यादव, थाना गोरखपुर के प्रधान आरक्षक संजय मिश्रा, की सराहनीय भूमिका रही।