WEE NEWS जांजगीर-चाम्पा। मालखरौदा के बड़े सीपत गांव में मंगलवार दोपहर 2 बजे घर के सामने से ढाई साल का बच्चा अचानक लापता हो गया है. सूचना के बाद पुलिस ने बच्चे की खोजबीन जारी कर दी है.
बड़े सीपत गांव निवासी अक्षय साहू ने बताया कि उनका ढाई साल का बेटा आयुष, खेलने के लिए घर से बाहर निकला था. यहां से बच्चा अचानक लापता हो गया. कुछ देर बाद परिजन ने बच्चे को ढूंढने का प्रयास किया गया बच्चा नहीं मिला. परिजन और ग्रामीणों ने आसपास और रिश्तेदारों में पता किया, लेकिन मासूम आयुष का पता कही भी नहीं चला. इसके बाद पुलिस को सूचना दे दी गई है.
इधर, मालखरौदा थाने के टीआई विनोद मंडावी ने बताया कि दोपहर में बच्चे के लापता होने की सूचना मिली है, जिसके बाद बच्चे की खोजबीन लगातार शुरू कर दी गई है.