● देवरीखुर्द में आए दिन हो रही घटनाएं
● 2 दिन पूर्व युवक के सिर पर आई गंभीर चोट
बिलासपुर देवरीखुर्द एफसीआई गोदाम के सामने बीच सड़कों पर खड़े ट्रकों के चलते देवरीखुर्द में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं जिसे लेकर जनता काफी परेशान है उक्त मामले को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक डॉ बाँधी के (MLA representative) प्रतिनिधि बी.पी सिंह ने बीच सड़क पर खड़े ट्रकों और एफसीआई के अधिकारियों पर जमकर गुस्सा उतारा और उन्हें ट्रको को हटाने की बात कही । बी पी सिंह ने अधिकारियों को साफ शब्दों में चेतावनी दी अगर ट्रकों की व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो लोडिंग अनलोडिंग के काम को बंद करवा दिया जाएगा
बता दें कि देवरी खुर्द एफसीआई गोदाम में अनलोडिंग करने आई ट्रकों के चलते देवरीखुर्द मुख्य मार्ग पर हमेशा ट्रकों का जमवाड़ा लगा रहता है जिसके चलते दो दिन पहले ही अमित शेंडे नामक युवक रात के अंधेरे में ट्रक से टकरा गया जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आई और उसका इलाज हॉस्पिटल में जारी है । जिसे लेकर भी विधायक प्रतिनिधि काफी गुस्से में थे ,
इधर तेरी खुद में ट्रकों के बेतरतीब खड़े होने से आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही है पूर्व में भी ऐसी कई घटनाएं घटित हो चुकी है जिसे लेकर दिल देवरीखुर्द के नागरिकों ने मामले की शिकायत विधायक प्रतिनिधी बी पी सिंह से की थी जिस पर विधायक प्रतिनिधि ने मंगलवार को एफसीआई गोदाम पहुंच वहां मौजूद सुरक्षा गार्डों , एफसीआइ अधिकारियों और चालकों पर जमकर फटकार लगाई और ट्रक हटाने की बात पर अड़े रहे काफी मान मनौवल और मैनेजर के आश्वासन की सड़कों पर दोबारा खड़े नहीं होने की गारंटी के बाद मामला ठंडा हुआ