हनुमानताल के आसपास के अवैध निर्माणों एवं अतिक्रमणों को ध्वस्त करने की कार्यवाही.
सौंदर्यीकरण में बाधक धार्मिक स्थलों के आसपास हुये निर्माणों को भी हटाया गया .
कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी के निर्देशानुसार जिला प्रशासन, नगर निगम एवं पुलिस की सयुंक्त टीम ने सोमवार की सुबह हनुमानताल में तालाब के आसपास हुये अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही प्रारम्भ की ।
एसडीएम आधारताल नमः शिवाय अरजरिया के नेतृत्व में की जा रही इस कार्यवाही के दौरान धार्मिक संगठनों एवं स्थानीय नागरिकों की सहमति से तालाब के सौंदर्यीकरण में बाधक मंदिरों के आसपास के निर्माणों को तथा मजार के शेष बचे हिस्से को भी हटाया गया ।