आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खिलाते 3 सटोरिये रंगे हाथ पकड़े गये
नगद 3 हजार 200 रूपये, 7 मोबाइल, हिसाब किताब का 1 रजिस्टर, 1 सट्टा चार्ट जप्त
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा द्वारा चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच के दौेेरान पतासाजी कर सटोरियों की धरपकड एवं उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दक्षिण /अपराध गोपाल खाण्डेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उत्तर / यातायात तथा नगर पुलिस अधीक्षक रांझी एम.पी. प्रजापति के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच तथा थाना रांझी पुलिस द्वारा द्वारा 3 सटोरियों को आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खिलाते हुयेे रंगे हाथ पकडा गया है।
थाना प्रभारी रांझी विजय परस्ते ने बताया कि दिनाँक 10/04/2022 की देर रात क्राईम ब्रांच केा विश्वसनीय मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि झुरझुरू नदी के पास एक खेत मे कुछ लोग आईपीएम मैच में रूपयों की हारजीत का दाव लगवाकर सट्टा खिला रहे हैं, सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना रांझी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, जहॉ पर 3 व्यक्ति कौशेन्द्र श्रीवास उम्र 32 वर्ष निवासी लालमाटी चुंगी चौकी, घमापुर, शनि ठाकुर उम्र 27 वर्ष निवासी चुंगी चौक न्यू मार्केट एंव संजय खत्री उम्र 37 वर्ष निवासी गोपाल होटल घमापुर के मोबाइल फोन में आईपीएल मैच देखकर ग्राहकों से मोबाइल पर बात कर हारजीत पर रूपये पैसे का दाव लगवाकर सट्टा लिख रहे थे, सटोरियों के कब्जे से 1 रजिस्टर जिसमें लगाई-खाई बाजी का हिसाब किताब में लिखा हुआ है, 7 मोबाइल मोबाइल एवं नगद 3 हजार 200 रूपये जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट एवं धारा 109 भादवि के तहत कार्यवाही की गई है ।
उल्लेखनीय भूमिका
सटोरियों केा आईपीएल का सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकड़ने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक सादिक अली , नीरज तिवारी , जयप्रकाश, थाना रांझी के सहायक उप निरीक्षक राजेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक धीरेन्द्र तिवारी, आरक्षक साकेत तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।
Tags
प्रशांत बाजपेई